Stree vs Manjulika "Bhool Bhulaiyaa 3"

Stree vs Manjulika “Bhool Bhulaiyaa 3”

स्त्री का मुकाबला करने आ रही मंजुलिका

कार्तिक आर्यन की ‘‘भूल भुलैया 3’’ एक नवम्बर हो रही है रिलीज

अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टेड और हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म Stree vs Manjulika “Bhool Bhulaiyaa 3” एक नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। कार्तिक दोबारा रूह बाबा बनकर दर्शकों को रोमांचित करेंगे। कार्तिक ने उम्मीद जताई है कि पिछली फिल्म की तरह यह भी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। कार्तिक ने भूल भुलैया 2 में खिलाड़ी नम्बर एक अक्षय कुमार की जगह ली थी।

फिल्म के मेकिंग के अनुभव

उन्होंने इस फिल्म के मेकिंग के अनुभवों को बताते हुए कहा कि सेट पर गजब का माहौल रहता था। एक तरफ राजपाल यादव सर, विजय राज सर, संजय मिश्रा जी रहते थे। उनसे सेट पर बहुत कुछ सीखने को मिलता था। वहीं माधुरी मैम और विद्या बालन मैम के साथ बैठो तो ऐसा लगता था कि किसी एक्टिंग वर्कशॉप में बैठा हूँ। मैंने हमेशा विद्या और माधुरी जी की सराहना की है। उनके साथ एक ही फ्रेम में आना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं था। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला और ये अनुभव मेरे लिए हमेशा खास रहेगा।

रूह बाबा के किरदार में क्या नयापन

इस बार रूह बाबा के किरदार में कुछ नई परतें और गहराई दिखाई देगी। दर्शकों के लिए मैंने इस किरदार में कॉमेडी और डर को और मजेदार ढंग से दिखाने की भरपूर मेहनत की है।

“Bhool Bhulaiyaa 3” का सिंघम अगेन के साथ क्लैश

कार्तिक इसके बारें में कहते है कि मैं फिलहाल यही चाहता हूँ कि भूल भुलैया 3 हिट हो जाए। मुझे अपने काम से लोगों की अपेक्षाओं पर खरा तो उतरना ही पड़ेगा। हर फिल्म के साथ मेरे ऊपर भार बढ़ता जा रहा है। इसी वजह से मैं मेहनत भी उसी हिसाब से कर रहा हूँ। जिस तरह से गाने वायरल हो रहे हैं, मुझे काफी खुशी है। मैं यही चाहता हूँ कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिले। उनका प्यार बड़े नम्बर्स में तब्दील हो जाए।

कार्तिक के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट

कार्तिक के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट ‘‘प्यार का पंचनामा’’ मिलना था। इसके अलावा फिल्म ‘‘सोनू की टीटू की स्वीटी’’ ने कार्तिक को अलग पहचान दी। वहीं भूल भुलैया 2 ने कार्तिक को फिल्म इंडस्ट्री में एक सक्सेसफुल एक्टर के तौर पर स्थापित कर दिया।

17 साल बाद मंजुलिका बनकर लौटी है विद्या बालन

पिछली दो बार की हिट रही फिल्म से इस बार भी फैंस को खासा उम्मीद है। कहानी में हॉरर-कॉमेडी का परफेक्ट डोज है क्योंकि इस मूवी में विद्या बालन, फिर से मंजुलिका बनकर लौटी हैं और अपने सिंहासन को लेने आई हैं। कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा के किरदार में नजर आएंगे जो भूतों को नहीं मानते और जब डबल मंजुलिका सामने आ जाती है तो उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। माथे पर पसीना आ जाता है और घबराकर वह एक मूरत बन जाते हैं। विद्या बालन अपने आइकॉनिक अवतार के साथ लौटने को तैयार हैं। पुरानी प्रेतात्मा से लड़ने के लिए रूह बाबा के साथ छोटे पंडित, बड़े पंडित और पंडिताईन भी तैनात हैं।

एक नहीं, दो-दो मंजुलिका

“Bhool Bhulaiyaa 3” की कास्ट में जब से माधुरी दीक्षित की एंट्री की खबर आई थी, तो दर्शक यह जानना चाह रहे थे कि उनका किरदार क्या होगा। फर्स्ट ट्रेलर में इस सवाल का जवाब मिल गया है। माधुरी दीक्षित भी मंजुलिका हैं। यानी कहानी में इस बार दो मंजुलिका हैं। मतलब मूवी मजेदार भी डरावनी होने वाली है। दोनों रक्तघाट के साम्राज्य की प्रेतात्माएं हैं और इस साम्राज्य के राजकुमार कार्तिक आर्यन हैं।

architaccurate.com/contact/
youtube.com/@ArchitAccurate
instagram.com/architaccurate

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *