Negligence happened in Delhi
Table of Contents
भीलवाड़ा 29 जून। कल दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश ने जून महीने में हुई बारिश के पिछले 88 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा है। छोटे बड़े ‘‘अंडर पास’’ पूरी तरह से जलमग्न हो गए। कई बस व ट्रक ड्राइवर्स ने अपनी होशियारी दिखाते हुए वाहन को इन भरे हुए ‘‘अंडर पास’’ से निकालने का जोखिम उठाया और नतीजन कोशिश की, लेकिन प्रकृति से दो हाथ करना किसी के बस की बात नहीं ओर अन्ततः बस डूब गई। यात्रियों को बड़ी जद्दोजहद के बाद बचाया जा सका, वहीं ट्रक्स के इंजनों में पानी जाने से वें वहीं जाम हो गए। कैसे दिल्ली में हुई लापरवाही, वीडियो यहाँ देखें –
मैं भीलवाड़ा स्थित सभी स्कूल मैनेजमेंट का ध्यान दिलाना चाहता हूँ कि चित्तौड़ रोड़ पर स्थित स्कूलों की बसें जो हरणी महादेव रोड़ से कुमुद विहार-2 से लेकर आदित्य विहार जाती है, फिर वहाँ से स्टूडेंट्स को लेकर उसी रोड़ पर बने ‘‘रेलवे अंडर पास’’ को पार करके चित्तौड़ रोड़ से जुड़कर स्कूल की ओर बढ़ जाती है। सभी स्कूल मैनेजमेंट को चाहिए कि उक्त रुट व ऐसे ओर दूसरे सभी रूट्स के लिए ड्राइवर्स को बुलाकर एक ‘‘चेतावनी व आदेश’’ दिया जाएं कि बारिश के दिनों में इन “Under Pass” के भर जाने पर किसी भी तरह की लापरवाही या बाहुबलिता दिखाने की किसी भी प्रकार की कोशिश नहीं करनी चाहिए। मैनेजमेंट को चाहिए कि ऐसे समय में सभी स्कूल वाहनों को सुरक्षित रास्तों से भेजा जाए। ‘‘अंडर पास’’ में पानी भर जाने पर बसों को दूसरे किसी सुरक्षित रास्तों पर डायवर्ट किया जाना चाहिये। ताकि 28 जून 2024 को दिल्ली में हुई लापरवाही की पुनरावृति नहीं हो सकें। ये हिदायत सभी मानव हित में है।
architaccurate.com/contact/
youtube.com/@ArchitAccurate
instagram.com/architaccurate