300 करोड़ रूपये कमाने वाली फिल्म बन सकती ‘‘Stree 2’’
‘‘Stree 2’’ की पहले ही दिन की कमाई से टूटे रिकॉर्ड
पठान और एनिमल फिल्म को भी छोड़ा पीछे
Table of Contents

पहले ही दिन इस हॉरर और कॉमेडी मिश्रिम फिल्म ने बड़ी-बड़ी एक्शन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ उन्हें पीछे कर दिया। “Stree” के सीक्वल से तगड़ी कमाई की उम्मीद तो थी ही, मगर जिस लेवल पर इसने ओपनिंग की है, उसकी उम्मीद शायद किसी को भी नहीं थी।
बॉलीवुड के प्रसिद्ध विलेन व कॉमेडियन अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर और प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव जिनकी हालिया रीलीज हिट मूवी ‘‘श्रीकांत’’ के बाद उनकी फिल्म “Stree 2” ने रिलीज होते ही थिएटर्स में धमाका कर दिया। सन् 2018 में आई हॉरर-कॉमेडी फिल्म “Stree” ने सरप्राइज करते हुए ताबड़तोड़ कमाई की थी और उस साल की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी। अब इसके सीक्वल ने पहले ही दिन से ये साफ कर दिया है कि इस बार धमाका पहले से भी बड़ा होगा। पहले ही दिन इस हॉरर व कॉमेडी मिश्रीत फिल्म ने बड़ी-बड़ी एक्शन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़कर तगड़ी कमाई के क्लब में शामिल हो गई।

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की पिछले साल आई फिल्म ‘‘जवान’’ ने पहले दिन लगभग 65.50 करोड़ रूपये से ओपनिंग की थी, जो हिंदी फिल्मों की ऑल टाइम बेस्ट में नम्बर वन ओपनिंग थी और इसके बाद कपूर खानदान के चहेते रणबीर कपूर की फिल्म ‘‘एनिमल’’ थी, जिसका ओपनिंग कलेक्शन 54.75 करोड़ रुपये था। दो दिन के आंकलन से की रिपोर्ट्स बताती हैं कि “Stree” का फाइनल ओपनिंग कलेक्शन 55.40 करोड़ रुपये है और वो भी पेड प्रीव्यू शोज से हुई कमाई जोड़े बिना। इन प्रीव्यू शोज में फिल्म ने बुधवार को 9.40 करोड़ का कलेक्शन किया है, यानि “Stree” अब ‘‘जवान’’ के बाद, हिंदी में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है। ‘‘पठान’’ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है और ‘‘एनिमल’’ अब टॉप 3 से बाहर हो गई है।
बॉलीवुड फिल्मों ने पिछले वर्ष पाँच बार 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग वाले दिन देखे थे। पठान, जवान, एनिमल, टाइगर 3 और गदर ने पिछले साल थिएटर्स में ऑडियंस की खूब भीड़ जुटाई थी।
अपनी दमदार एक्टिंग परफॉरमेंस के लिए हमेशा से दर्शकों के फेवरेट रहे राजकुमार राव की पहले दिन 6.82 करोड़ कमाने वाली “Stree”, छः साल तक उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी रही थी। उनकी एक ओर बेहतरीन अभिनीत फिल्म ‘‘मिस्टर एंड मिसेज माही’’ ने पहले दिन 6.85 करोड़ कमाकर “Stree” का रिकार्ड तोड़ा था। मगर अब “Stree 2” ने 55.40 करोड़ कमाई करके राजकुमार राव के खाते में भी एक ग्रैंड ओपनिंग जोड़ दी है।
श्रद्धा कपूर के लिए भी “Stree 2” करियर की बेस्ट ओपनिंग फिल्म है। इससे पहले उनकी टॉप ओपनिंग फिल्म ने 24.40 करोड़ कमाएं थे, जो बाहुबली फेम प्रभास के साथ फिल्म ‘‘साहो’’ सन् 2019 थी।
फिल्म “Stree 2” ऐसे मौके पर सिनेमा में आई है जब लोग लगातार छुट्टियों का आनंद ले रहे है। 15 अगस्त को छुट्टी और ओर 16 अगस्त को भारी बारीश के चलते कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई और फिर वीकेंड की छुट्टियाँ। वीकेंड होने से बॉक्स ऑफिस पर यह “Stree 2” ओर भी तगड़ी कमाई करने में लगातार बनी हुई है। फिल्म के रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ दोनों पॉजिटिव हैं। इतनी शानदार शुरूआत के बाद यह माना जा रहा है कि ये फिल्म कम से कम 300 करोड़ रूपये कमाने वाली फिल्म बन जाएगी।
फिल्म का रिव्यू इस प्रकार से है
बहुत दिनों बाद एक समझदारी वाली फिल्म आई है। जो बिना किसी उपदेश के सब कुछ कह देती है। हॉरर सीन में केवल दिखावा है और कंटेंट व्यंग्यात्मक है। एक गंभीर मुद्दे को कॉमेडी के साथ इतनी कुशलता से बताया गया है कि आप हँसते रहते हैं, लेकिन साथ ही यह भी समझते हैं कि यह फिल्म आपको क्या बताना चाहती थी। फिल्म में शायद हाल के समय का सबसे बेहतरीन क्लाइमेक्स सीन भी है। इसके लिए आपको आखिरी सीन तक फिल्म के साथ अपनी कुर्सी पर बैठना होगा। Stree आती रहती है… लेकिन लोग अब इसे ‘‘ओ Stree कल आना’’ नहीं बल्कि ‘‘ओ Stree रक्षा करना’’ कहते हैं। फिल्म तेज गति से आगे बढ़ती हुए मजेदार दृश्यों से भरपूर है और आपको पूरी तरह से बांधे रखती है। दृश्यों का बैकग्राउंड भी बेहतरीन है। इस फिल्म में कोई बढ़िया गाना नहीं है, क्योंकि इस तरह के विषय पर इसकी जरूरत भी नहीं है।
सभी का अभिनय शानदार है.। हर एक कलाकार ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मनोज बाजपेयी, संजय मिश्रा, इरफान खान, पंकज त्रिपाठी और नवाजुद्दीन की तरह राजकुमार राव भी गारंटीड क्वालिटी मूवी के शुभंकर बन गए हैं। ये लोग हिंदी सिनेमा के साथ-साथ टिकट काउंटर पर दर्शकों के सम्मान को वापस ला रहे हैं। स्त्री एक हिट फिल्म है, और सभी लोग जो खुद को ऐसी बुद्धिमान और गुणवत्तापूर्ण फिल्मों से जोड़ते हैं, ऐसी सफलता के लिए सलाम के हकदार हैं, जिन्होंने दुनिया को उन्हें देखने, समझने के लिए मजबूर किया, बजाय इसके कि वे घटिया सिनेमा को छोड़कर, घटिया, मसाला, आइटम नंबर और वेश्याओं की दुकान की तरह व्यवहार करके रोटी कमाएं।
इसके अलावा आपको इन चारों दोस्तों की टीम भी पसंद आएगी राव, पंकज त्रिपाठी, आयुष्मान खुराना का भाई और एक नया लड़का जना जो स्त्री का अटैक पॉइंट बन जाता है (मुझे एक ओवरटेक किए गए आदमी के रूप में उसका पागलपन भरा अभिनय पसंद आया!)। श्रद्धा कपूर की एक्टिंग भी अच्छी लगी। यह फिल्म सभी के देखने लायक है। यह इस साल की अच्छी फिल्मों में से एक है।
architaccurate.com/contact/
youtube.com/@ArchitAccurate
instagram.com/architaccurate
Pingback: Received National Award for the film "Kantara"